दमकल विभाग में फायरमैन की कमी : 857 की जगह 199 के भरोसे चल रहा कामकाज

August 10,2020

नागपूर : देश में कोरोना संकट के चलते शहर में कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे शहर दमकल कर्मियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। 857 की जगह महज 199 कर्मचारियों के भरोसे काम कर रहे दमकल विभाग का काम व जिम्मेदारी कोरोनाकाल में और बढ़ गई है। दमकल व विद्युत समिति की तरफ से ठेका पद्धति पर 100 फायरमैन लेने का प्रस्ताव 2 महीने से मनपा प्रशासन के पास ठंडे बस्ते में पड़ा है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है। बता दे दमकल विभाग में फायरमैन की काफी कमी है। वर्तमान में दमकलकर्मी शहर में लगातार बारिश व कोरोना ऐसे दोनों मुसीबत से एक साथ सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग ने प्रशिक्षित 100 फायरमैन को ठेका पद्धति पर लेने का प्रस्ताव मनपा प्रशासन को दो महीने पहले भेजा लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा ऐसा कहना है सभापति दमकल व विद्युत विशेष समिति मनपा नागपुर के एड. संजयकुमार बालपांडे का I
वही विभाग में फायरमैन की काफी कमी है, लेकिन कर्मचारीयो की कमी का असर काम की गुणवत्ता पर नहीं होने दे रहे। संक्रमित कर्मचारी 11 अगस्त को काम पर फिर से ज्वाइन होंगे। 100 फायरमैन की फाइल प्रशासन के पास लंबित है। ऐसा कहना है राजेंद्र उचके, मुख्य दमकल अधिकारी मनपा नागपुर का I