कोरोना संक्रमण से आपातकाल की स्थिति , ऑक्सीजन की खपत बढ़ी

April 16,2021

कोेरोना संक्रमण से जिले में आपातकाल की स्थिति बन गई है। यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में शहर के दो सबसे बड़े अस्पताल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्गीय मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों का भार बढ़ने से ऑक्सीजन की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इसकी आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। सामान्य दिनों में प्रतिदिन 800 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की खबत होती थी, जबकि अब कई गुना ज्यादा 14 हजार क्यूबिक मीटर की खपत हो रही है। इन दिनों ये दोनों अस्पताल दोगुनी क्षमता  से काम कर रहे हैं।