विदर्भ में शुक्रवार से हो सकती हैं बारिश !

June 07,2023

नागपुर : भीषण गर्मी का सामना कर रहे विदर्भ वासियों को अगले 48 घंटों में राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार 9 जून से 11 जून तक विदर्भ में भारी गरज-चमक तथा तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। विदर्भ के लिए 9 से 11 जून तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार विदर्भ में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। यह चक्रवाती तूफान का असर हो सकता है। पड़ोसी मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भी हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे। इस बीच इन दिनों विदर्भ में सूर्य पूरी ताकत से आग उगल रहा है। ब्रम्हपुरी में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। चंद्रपुर में 43.6, नागपुर, गोंदिया तथा वर्धा में 43 डि.से., अकोला 41.2, अमरावती 40, बुलढाना 38.5, गड़चिरोली 42, वाशिम 40.4 तथा यवतमाल में 41.7 डि.से. रिकार्ड किया गया है।