सस्पेंस स्पॉइल करना कपल को पड़ा भारी, थिएटर में हंगामा

September 10,2025

पुणे के चिंचवाड़ आईनॉक्स थिएटर में हॉरर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा बवाल हो गया। एक शख्स द्वारा बार-बार आगे के सीन बताने पर रोक लगाने से झगड़ा इतना बढ़ा कि इंजीनियर और उसकी पत्नी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। मामला पुलिस तक पहुंचा है।