स्कूटर की चाबी न मिलने पर की बीवी की पिटाई

September 12,2025

एक घरेलू झगड़ा उस समय हिंसक हो गया जब महल निवासी एक आरोपी ने अपनी पत्नी की नाक पर मुक्का मार दिया, क्योंकि उसने लकड़गंज स्थित अपने मायके में एक्टिवा स्कूटर की चाबी देने से इनकार कर दिया था। पीड़िता अपने बच्चे की तबियत खराब होने के कारण वहीं रह रही थी। लकड़गंज पुलिस ने योगेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।