शहर में कोरोना संक्रमण का विस्पोट, मिले 225 नए मरीज : 6 की मौत

July 26,2020

नागपूर : शहर में दो दिन का "जनता कर्फ्यू" के दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है I रविवार को शहर में नए कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना विस्पोट की स्थिति बनी हुई है। साथ ही पुरुष और महिलाओ की मौत भी हुई है। रविवार (आज) को छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 225 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4062 हो गई है। इनमें 1521 का उपचार जारी है, 2459 डिस्चार्ज हाे गए हैं। जबकि अभी तक 82 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। चार मरीजों की मेयो और दो की मेडिकल में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मेयो में चार से तीन मरीज आईसीयू में भर्ती थे। पॉजिटिव आए 225 मरीजों में 173 महानगर पालिका क्षेत्र के और 52 ग्रामीण के हैं। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।